नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अनोखा तरीका अपनाया है.लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
चुनाव आयोग अपनी तरफ से कोशिशें कर रहा है और स्थानीय स्तर पर कई संगठन भी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय बंसल ने घोषणा की है कि वोटिंग के दिन नागरिकों को प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल पर 50 पैसे की छूट मिलेगी, लेकिन इसके लिए उन्हें एक काम करना होगा. आइए जानें कौन-कौन और कहां ऑफर दे रहा है.
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय बंसल ने अपने बयान में कहा है कि वोट डालने के बाद उंगली पर जो स्याही लगाई जाती है, उसे पेट्रोल पंप पर दिखाना होगा, इसके बाद पेट्रोल-डीज़ल खरीदने पर 50 पैसे प्रति लीटर की छूट मिलेगी. अगली स्लाइड में जानिए दवाओं पर कितनी छूट मिलेगी. केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप खन्ना ने कहा कि वोट डालने पर मतदाताओं और मरीजों को दवा पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी.
इसके साथ ही मतदान देने वाले मतदाताओं को निजी अस्पतालों ने भी नई पहल की है. इसके तहत जो भी मतदाता वोट देने के बाद अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाएगा. उसे अस्पताल में मुफ्त जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा नोएडा के फेलिक्स अस्पताल, प्रकाश अस्पताल में मिलेगी. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
सिल्चर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला हैलाकांडी में ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज पर 15 फीसदी की छूट दे रहे हैं. वहीं, फूड आउटलेट्स और होटल्स ने भी 10-1 5फीसदी छूट का वादा किया है. इसके अलावा दवाइयों पर भी 4 फीसदी की छूट मिलेगी. इन छूट का फायदा उठाने के लिए वोट डालना जरूरी होगा. इन ऑफर्स की खास बात यह है कि ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए नहीं है. यह 18 और 19 अप्रैल दोनों दिन उपलब्ध रहेगा और इसे पाने के लिए लोगों को अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखानी होगी. यह स्याही वोट देने के बाद निर्वाचन अधिकारी लगाते हैं.