मथुरा में ‘गोल्ड मोहर’ के गोदाम पर जीएसटी का छापा

मथुरा, मथुरा में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के दल ने शनिवार को रामा देवी फार्म हाउस के समीप स्थित ‘गोल्ड मोहर’ के गोदाम पर छापेमारी की।
सूत्रों के मुताबिक, विभाग को लंबे समय से इस फर्म द्वारा टैक्स में हेराफेरी और बिना बिल के माल की आवाजाही की गुप्त सूचना मिल रही थी। टीम ने गोदाम में मौजूद स्टॉक का मिलान कागजों से करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने गोदाम के गेट बंद कर दिए हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
जीएसटी विभाग के आला अधिकारियों की निगरानी में चल रही इस जांच में बड़े पैमाने पर विसंगतियां मिलने की संभावना जताई जा रही है। शुरुआती जांच में स्टॉक रजिस्टर और मौके पर मौजूद माल में भारी अंतर देखने को मिला है। फिलहाल अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और देर रात तक दस्तावेजों की पड़ताल जारी रहने की उम्मीद है।
शहर के व्यस्त इलाके में हुई इस कार्रवाई के बाद आसपास के अन्य गोदामों और प्रतिष्ठानों में भी खलबली मची हुई है। कई कारोबारी आनन-फानन में अपने रिकॉर्ड दुरुस्त करने में जुट गए हैं। गोल्ड मोहर जैसे ब्रांडेड उत्पादों के गोदाम पर छापे की यह कार्रवाई अन्य कर चोरों के लिए एक सख्त संदेश मानी जा रही है। विभाग की अगली रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगा कि वास्तव में कितने लाख या करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई है।





