मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव मे कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन, हाथ ने हिलाया शिवराज का किला
January 20, 2018
भोपाल, मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकाय और 17 जनपद पंचायत चुनावों के नतीजों ने जहां कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा दिया है वहीं,भाजपा के वर्चस्व को कमजोर कर दिया है। नगरपालिका परिषद और नगर परिषद चुनाव में 69.08 फीसदी वोटिंग हुई थी।
मध्य प्रदेश में, 19 नगरीय निकाय सीटों में से बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं। वहीं, एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है। छह नगर पालिकाओं में से बीजेपी ने सिर्फ दो पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 4 सीटें जीतीं। वहीं, 13 नगर परिषद की सीटों में बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली है। एक सीट निर्दलीय को मिली।
बीजेपी ने पीथमपुर, ओंकारेश्वर, कुक्षी, डही, धामनोद , पानसेमल, राजपुर, सेंधवा और पलसूद पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस की धरमपुरी, धार, मनावर, राजगढ़, सरदारपुर, अंजड़, खेतिया, बड़वानी और राघौगढ़-विजयपुर जीत हुयी है। जबकि निर्दलीय कैंडिडेट नवरत्नी शुक्ला ने बीजेपी की सुनीता जैन को हराकर अनूपपुर जिले की जैतहरी सीट पर जीत दर्ज की।
गुना जिले की राघौगढ़ नगरपालिका सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी आरती शर्मा ने जीत हासिल कर ली, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने करीब 50 साल पहले कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नगरपालिका में अध्यक्ष पद जीत हासिल कर अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी। राघौगढ़ नगरपालिका के कुल 24 वार्ड में से 20 में पार्षद पद पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी रहे, जबकि चार में भाजपा के पार्षद चुने गए।
भिण्ड जिले की अकोड़ा नगर परिषद में अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए हुए मतदान में मतदाताओं ने वर्तमान अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी की संगीता यादव पर फिर से भरोसा जताया है। कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने संगीता यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। संगीता यादव को 676 वोटों से जीत हासिल हुई। बसपा की संगीता यादव को कांग्रेस का समर्थन भी हासिल था।