मनरेगा का नाम बदलना योजना को खत्म करने की गोपनीय साजिश: अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनरेगा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तीखा हमला बोला है और आरोप लगाया कि इस योजना को धीरे-धीरे खत्म करने की गोपनीय साजिश रची गयी है।

अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर कहा, “भाजपा सरकार जहां एक ओर मनरेगा का बजट लगातार घटा रही है, वहीं दूसरी ओर राज्यों पर इतना आर्थिक दबाव बना दिया गया है वह धन नहीं जुटा पा रही है। ‘वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली’ में केंद्र से समय पर धन न मिलने के कारण पहले से ही खाली खजाने से जूझ रहे राज्य अतिरिक्त संसाधन कहां से जुटाएंगे। ऐसी स्थिति में राज्य सरकारें विवश होकर मनरेगा को स्वयं ही कमजोर करने की दिशा में धकेली जा रही हैं।”

उन्होंने कहा कि सैकड़ों ग्राम सभाओं को ‘शहरी श्रेणी’ में डालकर उनका बजट भी समाप्त कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण रोजगार और आजीविका पर सीधा आघात हुआ है।

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य मनरेगा का नाम बदलना भर नहीं, बल्कि उसका ‘राम-राम’ करना है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने सिवा किसी और का पेट भरते हुए नहीं देख सकती। उन्होंने कहा, “गरीब कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

Related Articles

Back to top button