Breaking News

महाकुंभ जाने वाले मार्ग पर जौनपुर में सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे सशस्त्र जवान

जौनपुर, भव्य दिव्य महाकुंभ में जौनपुर सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों से जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जौनपुर जिले में सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ़ कौस्तुभ ने रविवार को कहा कि पूर्वांचल के गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर जनपदों से श्रद्धालु जौनपुर होकर ही प्रयागराज जाएंगे, इसके लिए जिले की सीमा गौराबादशाहपुर से मुंगरा बादशाहपुर तक सुरक्षा के लिए प्रमुख स्थानों पर सशस्त्र पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही जनपद पुलिस और यातायात पुलिस को भी हर प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि जौनपुर शहर से नईगंज के आगे सीहीपुर के पास कई बोर्ड लगाए गए हैं जिससे लोगों को प्रयागराज जाने में आसानी हो सके।उन्होंने कहा कि मुंगरा बादशाहपुर बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। बड़े वाहनों को प्रतापगढ़ के मार्ग से भेजा जाएगा। छोटे वाहनों को मुंगरा बादशाहपुर बाजार से होते हुए फूलपुर होकर प्रयागराज पहुंचाया जाएगा।

सभी प्रमुख तिराहों और चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा महाकुंभ मेला 2025 के यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के निर्विघ्न यातायात व्यवस्था के लिए सड़कों पर रोड डेलीनेटर, बोलार्ड कोन, रिफ्लेक्टर टेप व महाकुंभ मार्ग का दिशा निर्देशक साइन बोर्ड लगाया गया, जिससे महाकुंभ 2025 हेतु प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को सुलभ व बाधा रहित बनाया जा सके।