Breaking News

महाकुंभ में शामिल होने के लिये प्रयागराज जायेंगे अमित शाह

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने के लिये प्रयागराज जा सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह 28 या 29 जनवरी को प्रयागराज जा सकते हैं। सूत्र ने कहा, “अमित शाह का मानना है कि महाकुंभ हम सभी केे जीवन में बड़े सौभाग्य से आया है। यह ऐसा महाकुंभ है, जो 144 साल बाद आया है। इसलिये वह इसमें शामिल होना चाहते हैं। ”

सूत्रों के मुताबिक अमित शाह के प्रयागराज दौरे के लेकर तैयारियां चल रही है। उम्मीद है कि वह (अमित शाह) 28 या 29 जनवरी को प्रयागराज जायेंगे।

गौरतलब है कि आस्था, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के प्रतीक महाकुंभ में इस वक्त श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। तेरह जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।