महाभारत टिप्पणी विवाद में हाईकोर्ट पहुंचे अभिनेता कमल हसन

मदुरै,  निचली अदालत में अपने खिलाफ दर्ज शिकायत को खाजिर करने की मांग को लेकर अभिनेता कमल हसन मद्रास उच्च न्यायालय पहुंचे। शिकायत में, हिंदू महाकाव्य महाभारत के खिलाफ उनके द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए उन पर अभियोग चलाने की मांग की गई थी।

उन्होंने ये टिप्पणी एक टीवी साक्षात्कार के दौरान की थी जिस पर एक स्थानीय कारोबारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके आधार पर तिरूनेलवेली जिले की वेल्लौर मजिस्ट्रेटी अदालत ने हसन को पांच मई को पेश होने का निर्देश दिया था। अपनी याचिका में अभिनेता ने कहा कि वह तो फिल्मी अभिनेत्रियों समेत महिलाओं के दमन तथा बढ़ते यौन उत्पीड़न संबंधी सवाल का महज जवाब दे रहे थे।

यह केवल एक चर्चा थी और उनका इरादा किसी व्यक्ति या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। याचिका पर सुनवाई हो सकती है। गत 21 अप्रैल को मजिस्ट्रेट सेंथिल कुमार ने पुलिस को मामले की जांच करने और एक कारोबारी संगठन के अध्यक्ष द्वारा दायर याचिका पर जल्द रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया था।

Related Articles

Back to top button