Breaking News

महावीर जयंती पर देशवासियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बधाई

नयी दिल्ली,  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

श्री कोविंद ने रविवार को ट्वीट करके कहा, “ महावीर जयंती के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”

उन्होंने कहा, “ भगवान महावीर ने ‘अहिंसा परमो धर्म:’ अर्थात् अहिंसा सर्वोपरि धर्म है, के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को एक नयी राह दिखाई।”

राष्ट्रपति ने कहा, “ आइए, हम सब भगवान महावीर की शिक्षाओं का अनुसरण करें तथा सामूहिक अनुशासन के बल पर कोविड-19 को हराने का संकल्प लें।