Breaking News

महिला की नदी में फेंककर हत्या के आरोपी पति और देवर गिरफ्तार

नरसिंहपुर,  मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र में एक महिला के हाथ पांव बांध कर नर्मदा नदी में फेंककर हत्या करने के आरोपी पति और देवर को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पति ने चरित्र संदेह के चलते अपने भाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के करेली पुलिस थाना के तहत बरमान सतधारा कुंड के पास नर्मदा नदी में एक महिला का शव मिला, जिसके दोनो हाथ पैर बंधे हुए थे। गले में मंगलसूत्र पहने हुई थी, जिसकी शिनाख्त दो दिन बाद मनीषा मेहरा निवासी सिहोरा जिला सिवनी के रूप में हुई, जो करेली थाना के बस्ती मोहल्ले में सोमनाथ मेहरा के साथ 15 साल से पत्नी के रूप में इंदौर में रह रही थी। होली के समय से करेली में आकर रहने लगी थी। 31 अगस्त को पति-पत्नी के बीच चरित्र संदेह पर से वाद विवाद हुआ।

इसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या की योजना अपने भाई के साथ मिल कर बनायी। दो दिन बाद पति सोमनाथ मेहरा और देवर रामकुमार मिलकर मनीषा मेहरा को बरमान घुमाने के लिए ले गए और रात को बरमान से रस्सी खरीदने के बाद उसका मुंह दबा कर हाथ पैर में रस्सी बांध नर्मदा नदी में फेंक दिया। नर्मदा में अधिक दूर शव बहकर नहीं गया और सतधारा के पास शव अटक गया। अज्ञात महिला के शव की पहचान होने के बाद उसके पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो इस हत्याकांड का पर्दाफाश होने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।