महिला डेस्क प्रभारियों को दिया गया मोबाइल फोन

शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं से संबंधित आपराधिक मामलों पर तत्काल सूचना के आदान-प्रदान के लिए थानों में पदस्थ महिला डेस्क प्रभारियों को मोबाइल फोन दिया गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जिले के सभी थानों में पदस्थ महिला डेस्क प्रभारियों को कल मोबाइल फोन वितरित किए। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन की सुविधा मिलने से महिलाओं से संबंधित आपराधिक घटना तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों को मिल सकेगी।

श्री चंदेल ने सभी महिला डेस्क प्रभारियों को यह निर्देश दिए कि पीड़ित लोगों के प्रति संवेदनशीलता एवं अच्छे व्यवहार के साथ बात कर उनकी समस्या सुनी जाये और तत्काल आवश्यक कार्रवाई किया जाये।