महिला पत्रकार पर हमले का आरोप, बीजेडी सांसद के खिलाफ मुकदमा

कटक, ओडिशा पुलिस ने एक महिला पत्रकार पर हमला और यौन दुर्व्यवहार के आरोप में बीजू जनता दल (बीजद) के एक नवनिर्वाचित सांसद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना तब हुई जब पत्रकार सांसद के भाई द्वारा की गई भद्दी टिप्पणियों की शिकायत करने उनके आवास पहुंची।

पुलिस ने कहा कि पत्रकार सश्मिता आचार्य की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद केन्द्रपाड़ा से सांसद अनुभव मोहंती, उनके छोटे भाई अनुप्राश और सांसद की पत्नी वर्षा प्रियदर्शनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सांसद ने अपने और परिवार के सदस्यों पर लगे आरोपों को खारिज किया है।

हालांकि उन्होंने यह बात स्वीकार की कि महिला शिकायत करने उनके आवास पर आई थी। पुरीघाट पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी में नामित सांसद सहित तीन सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323 और 354 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button