महिला सुपर लीग में हिस्सा नहीं लेंगी हरमनप्रीत कौर

 

 

नई दिल्ली, भारतीय महिला टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड में होने वाली महिला सुपर लीग में कंधे की चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पायेंगी। हरमनप्रीत को लीग में सरे स्टार टीम का कप्तान बनाया गया था। हाल ही में संपन्न आईसीसी महिला विश्वकप के बाद के कंधे की चोट की वजह से उन्हें एक महीने तक आराम करने की सलाह दी गई है। पिछले हफ्ते भारत लौटने के बाद उनका एमआरआई स्कैन किया गया था, जिसके बाद उनके बाएं कंधे में चोट की पुष्टि हुई।

हरमनप्रीत महिलाओं की बिग बैश लीग के लिए चुने जाने वाली पहली भारतीय थीं। दिसंबर-जनवरी में महिला बिग बैश में वह पहली बार सिडनी थंडर के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में नाबाद 171 रन बनाये थे, जिसकी बदौलत भारत ने यह 36 रनों से जीता। हालांकि खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड से 9 रन से हार गई थी।