माता अमृतानंदमयी को, जेड श्रेणी की सुरक्षा

नई दिल्ली, केंद्र ने केरल में रहने वाली आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है जिसके तहत दो दर्जन सुरक्षा कर्मी 24 घंटे उनकी सुरक्षा करेंगे।

योग गुरु रामदेव के बाद जेड स्तर सुरक्षा प्राप्त करने वाली वह दूसरी आध्यात्मिक गुरु हैं। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक 64 वर्षीय अमृतानंदमयी और केरल में उनके आश्रम की 40 सीआरपीएफ कर्मी सुरक्षा करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि खास तौर पर प्रशिक्षित 40 सीआरपीएफ कमांडो अम्मा नाम से विख्यात आध्यात्मिक नेता के केरल के कोल्लम जिले में स्थित आश्रम की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। केंद्र ने केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को ‘वाई प्लस’ सुरक्षा कवच प्रदान किया है।

Related Articles

Back to top button