माध्यमिक सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच झगड़े में चले चाकू

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मगहरा थानाक्षेत्र के एक माध्यमिक स्कूल में कक्षा सात और आठ के छात्रों के बीच हुआ आपसी झगड़े में चाकूबाजी होने की चौका देने वाली घटना सामने आयी है। छात्रों के बीच विवाद कुछ इस तरह से बढ़ा कि देखते ही देखते उनके बीच चाकूबाजी शुरू हो गयी ,बीचबचाव करने आया एक छात्र इस दौरान चाकू लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि मगहरा गांव में स्कूल में आपसी विवाद में चाकू बाजी में एक छात्र घायल हो गया है। चुनार थाना के उपनिरीक्षक वशिष्ठ नारायण यादव ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में 17वर्षीय हर्षित पटेल विद्यालय में अपनी छोटी बहन को लेने गया था। विद्यालय के बाहर कक्षा 8 का आशीष यादव, व कक्षा 7 का छात्र नितेश यादव तथा कक्षा 7का छात्र शिवा आपस में मारपीट कर रहे थे। झगड़े को छुड़वाने के लिए हर्षित आगे आया। जिसे देखकर सभी आपस में लड़ रहे छात्रों ने मिलकर हर्षित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सभी एक ही गांव के है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शशीबाला सिह ने यह कहते हुए विवाद से अपना पल्ला झाड़ लिया कि झगड़ा सड़क पर हुआ है। पुलिस को सूचना दी गई

स्कूली छात्रों में आपसी विवाद में इस तरह से चाकूबाजी की घटनाएं कहीं न कहीं समाज के दिनोदिन विकृत हाेते स्वरूप को दिखाती है। बच्चों के बीच सहनशीलता की इतनी कमी साथ ही झगड़े में हथियारों के इस्तेमाल की इस तरह की घटनाएं कहीं न कहीं अभिभावकों और समाज के लिए खतरे की घंटी हैं। ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए घर तथा स्कूल में सामाजिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है ताकि बच्चे सहअस्तित्व और मतभेदों को सह्रदय स्वीकार करना सीखें।

Related Articles

Back to top button