लखनऊ, उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बसपा के कद्दावर नेता, पूर्व सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ब्रजलाल खाबरी ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
खाबरी ने पार्टी अध्यक्ष मायावती पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री धु्रवराम के साथ कांग्रेस में शामिल होने वाले खाबरी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि चुनावों में बसपा का टिकट लेने के लिए विभिन्न स्तरों पर सभी को पैसा देना होता है। उन्होंने कहा, बसपा का टिकट पाने के लिए पैसे देने के इस नियम से किसी को छूट नहीं है चाहे पार्टी का कोई निष्ठावान नेता हो या मायावती के समुदाय का कोई नेता हो। खाबरी ने इशारा किया कि 13वें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट हासिल करने में उन्हें भी पैसा अदा करना पड़ा था। गौरतलब है कि इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य भी पार्टी छोडकर बीजेपी में शामिल हो चुके है। आपको बता दें कि वर्ष 1996 में बसपा की बागडोर मायावती के हाथ में आई थी, तब ब्रजलाल को महत्व दिया गया था और जिला अध्यक्ष बनाया गया था। ब्रजलाल बसपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते रहे हैं। वर्ष 1999 में मायावती ने ब्रजलाल को लोकसभा का टिकट दिया था। माना जा रहा है कि इस राजनीतिक समीकरण से कांग्रेस को कुछ सीटों की मदद मिल सकती है। दूसरी ओर हाथी का दम कुछ कमजोर हो सकता है। ऐसे में मायावती की मुश्किलें बढने के आसार हैं।