मारे गये डाक्टर के परिवार की सुरक्षा के लिये, अखिलेश यादव ने उठाये ये कदम…
November 9, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डाक्टर की हत्या के बाद उनकी पत्नी और छोटे बच्चों तथा केस की पैरवी कर रहे डा0 के ससुर को भी जान से मारने की मिल रही धमकियों के मद्देनज़र, विशेष कार्यवाही की।
अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जनपद देवरिया के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सखनी (बघउचघाट) में चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डा0 अब्दुल खालिक पुत्र स्व0 मुस्तफा अंसारी की हत्या के बाद उनके परिवार में पत्नी और छोटे बच्चों तथा केस की पैरवी कर रहे डा0 के ससुर को भी जान से मारने की मिल रही धमकियों के मद्देनज़र उनकी सुरक्षा और अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
डा0 अब्दुल खालिक अंसारी विगत 25.10.2017 को जब दिन में 2 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से अपने घर जा रहे थे तभी दो मोटर साइकिल सवार बदमाशो ने गाड़ी रोककर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। उनके परिवार में विधवा पत्नी के अलावा दो बच्चों की उम्र क्रमशः 4 वर्ष और डेढ़ वर्ष तथा बूढ़ी सास की उम्र 80 वर्ष है।
मृतक की पत्नी के पिता मु0 इलियास अंसारी ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर बताया कि उनके दामाद का हत्यारा खुले आम घूम रहा है। उन्होंने अपनी बेटी को नौकरी दिलाने तथा जानमाल की सुरक्षा किए जाने की मांग की है। जिस पर अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर परिवार की सुरक्षा तथा अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।