मिड डे मील के लिए खाना पकाने वाले रसोईये बन्धुआ मजदूर ?

mid day meal-generic_650यूपी में मिड डे मील के लिए खाना पकाने वाली रसोईयों को सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने बन्धुआ मजदूर बताया है. उन्होने कहा कि रसोईयों को एक हजार रूपये हर महीने मानदेय देना बन्धुआ मजदूरी कराने के समान है और वे इसके खिलाफ अभियान चलायेंगे.  अग्निवेश बुधवार को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में रसोईयों के सम्मेलन की सभा को सम्बोधित  करेंगे.

स्वामी अग्निवेश ने रसोइयों को सरकार  द्वारा 10 हजार रुपये मानदेय देने की मांग की. उन्होने कहा कि सातवें वेतन की सिफारिश लागू होने पर किसी भी सरकारी दफ्तर के चपरासी की सैलरी 18 हजार तक हो जाएगी. ऐसे में मिड डे मील के लिए खाना पकाने वाली रसोईयों को एक हजार रूपये देना उचित नहीं है.

 

 

Related Articles

Back to top button