Breaking News

मित्सोताकिस ने जनादेश देने के लिए देशवासियों का किया धन्यावाद…

एथेंस,  यूनान में ‘न्यू डेमोक्रेसी पार्टी’ के नेता किरियाकोस मित्सोताकिस ने संसदीय चुनावों में वोट देने के लिए देश की जनता का धन्यवाद किया और सबको साथ लेकर चलने का संकल्प लिया।

 मित्सोताकिस ने कहा, “मैंने जनता से मजबूत जनादेश मांगा था और लोगों ने मुझे सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया।” उन्होंने कहा कि वह संवैधानिक संस्थानों की गरिमा बहाल करने, करों में कटौती करने, निवेश को बढ़ावा देने, कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने, सुरक्षा और शिक्षा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा, “समाज चाहता है कि हम एक साथ आगे बढ़ें। मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं यूनानियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं सभी के लिए प्रधानमंत्री बनूंगा और सभी के लिए काम करूंगा। उन लोगों के लिए भी जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया।”उल्लेखनीय है कि यूनान में संसदीय चुनावों के मतगणना के रूझानों में श्री मित्सोताकिस की पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है।