
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सारे पूजन अनुष्ठान को स्थानीय भाजपा विधायक एवं विंध्याचल के पुरोहित रत्नाकर मिश्र एवं उनके सहयोगी पंडितों की टीम ने पूर्ण कराये। मुख्यमंत्री ने आगामी नवरात्रि मेले की तैयारियो को परखा तथा अपनी महात्वाकांक्षी योजना विंध्य कोरिडोर का निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री ने पूरे विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए।
उन्होंने मंदिर में स्थित मां काली मां सरस्वती एवं मां लक्ष्मी के लघु त्रिकोण की परिक्रमा कर दर्शन पूजन के साथ मुख्यमंत्री ने यज्ञ कुंड में साकला डाल कर हवन भी कर पूजन पूरे किए। मुख्यमंत्री के यहां पहुंचने से पहले धार्मिक सामग्री आदि की तैयारियां कर ली गई थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ अपनी कुल देवी के चरणों में दो दर्जन बार दर्शन कर चुके हैं।
सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे मंदिर को आम दर्शनार्थियों से खाली करा लिया गया था। उन्होंने जिला प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ कोरिडोर निर्माण फेस 2 कालीखोह में स्थित मां काली और अष्टभुजा देवी मंदिर के कोरिडोर का माॅडल एवं ब्लू प्रिंट देख कर अधिकारियों को आवश्यक आदेश निर्देश दिए।
गौरतलब है कि विंध्याचल धाम के बाद दूसरे चरण में त्रिकोण पथ पर स्थित मां काली एवं मां सरस्वती के मंदिर में कोरिडोर निर्माण कार्य शुरू होना है। जिसके लिए नये बजट में दो सौ करोड़ रुपए का प्राविधान कर धन अवमुक्त कर दिया गया है।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित सभी विधायक एवं पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।