मिशन शक्ति के तहत 250 महिला सफाई कर्मियों ने अस्सी घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

वाराणसी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रविवार को वाराणसी के अस्सी घाट पर उपस्थित होकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में हिस्सा लिया और 250 महिला सफाई कर्मियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर सफाई की।

इस दौरान घाटों पर जमा सिल्ट की सफाई कार्य का निरीक्षण भी किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 250 महिला सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त के नेतृत्व में अस्सी घाट की व्यापक सफाई की।

नगर आयुक्त ने सिल्ट सफाई कार्य का जायजा लिया और निर्देश दिए कि सभी घाटों की सिल्ट को छठ पूजा से पहले पूरी तरह साफ कर लिया जाए। उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अस्सी घाट पर प्रस्तावित फूड प्लाजा स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद स्मार्ट सिटी के आर्किटेक्ट कुणाल से ड्राइंग और डिजाइन के संबंध में चर्चा की गयी।

Related Articles

Back to top button