Breaking News

प्याज की उपलब्धता बढाने तथा मूल्य नियंत्रण के लिये सरकार ने उठाये कड़े कदम

नयी दिल्ली,  केन्द्र सरकार ने घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढाने तथा इसका मूल्य नियंत्रित करने को लेकर निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के साथ ही कारोबारियों के लिए भंडारण सीमा तय कर दी है और राज्यों को जमाखोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है ।

पिता नहीं चाहता था हो बेटी का अंतिम संस्कार, चिता से अधजला हाथ निकालकर और फिर…

अब हरे रंग के बाद मिलेगी ‘लाल’ भिंडी

सरकार ने प्याज पर तुरंत प्रभाव से निर्यात रोकने के लिए आज ही अधिसूचना जारी कर दी और खुदरा करोबारियों के लिए 100 क्विंटल तथा थोक कारोबारियों के लिए 500 क्विंटल भंडारण सीमा निर्धारित कर दी ।

यह सीमा पूरे देश में लागू होगी ।

केन्द्र ने राज्य सरकारों से प्याज की भंडारण सीमा को सख्ती से लागू करने को कहा है । सरकार ने रबी के दौरान नेफेड के माध्यम से करीब 56700 टन का भंडार बनाया था । इसके सहयोग से दिल्ली में करीब 24 रुपये प्रति किलों के भाव से प्याज आम लोगों को दिया जा रहा है । इसी भंडारण से हरियाणा और आन्ध्र प्रदेश को भी प्याज भेजा गया है । अन्य राज्य सरकारों को भी प्याज के मूल्य नियंत्रित करने के लिए इसका उपयोग करने को कहा गया है ।

इस एक्ट्रेस ने पानी के अंदर ऐसे दिया बेटी को जन्म….

ये लोग नही कर पाएगे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर…..

अधिसूचना के बाद बंगलादेश और श्रीलंका को प्याज का निर्यात तुरंत बंद हो जायेगा । सरकार ने कहा है कि इसका उल्लंघन करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी । सूचना मिली थी कि कुछ करोबारी इन दोनों देशों को न्यूनतम निर्यात मूल्य से भी कम दाम पर प्याज भेज रहे थे ।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में देश के अनेक हिस्सों में प्याज का खुदरा मूल्य 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था ।

शादी को यादगार बनाने के लिए युवक और युवती ने किया ये भयंकर काम

केबीसी कर्मवीर में आने वाली है जलदेवी,जानिए कौन है ये…..

सपा सांसद आजम खान का पता बताने वाले को मिलेगा ये इनाम….

बस चालक का कटा चालान,क्योकि उसने नहीं पहना था ये…..

पीएम मोदी ने इस भोजपुरी स्टार को ट्विटर पर किया फॉलो…..

ये पीसीएस अफसर बनीं मिसेज इंडिया 2019….