मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में दुबारा हो चुनाव: प्रो. रामगोपाल

इटावा, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों में संपन्न उप चुनाव में धांधली का आरोप लगाते चुनाव आयोग से मीरापुर,कुंदरकी,सीसामऊ और कटेहरी में दोबारा मतदान की मांग की है।

प्रो. यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा है कि जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया है इसलिए इन सीटों का चुनाव रद्द कर यहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में दोबारा चुनाव करायाजाए।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में कल हुए मतदान को निरस्त करके अर्ध सैनिक बल की निगरानी में पुनः मतदान कराने की चुनाव आयोग से मांग रखी है।

प्रो. यादव ने कहा “ कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे, न कि सपा और बीजेपी के बीच। जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोक तंत्र के लिए ख़तरे की घंटी है। ज्यादती तो हर जगह हुई है लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएँ पार कर दीं हैं। मीरापुर, कुंदरकी सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बन्दूक की नोक पर मत डालने से रोका गया। ये चुनाव रद्द हों और दुबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए।”

Related Articles

Back to top button