मुंबई, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि बीएमसी चुनावों में भाजपा के लिए 60 सीटें काफी हैं और छोटी पार्टियों को अधिक सीटें देने के पीछे वैध और ठोस कारण हैं। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, स्वभाव से दरियादिल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को अधिक सीटें दी हैं। मुंबई नगर निगम चुनावों में भाजपा को 60 सीटें काफी हैं।
शिवसेना के भीतर बातचीत चल रही है कि भाजपा को 60 से अधिक सीटें न दी जाएं। भाजपा कुल 227 में से 114 सीटें चाहती हैं, जबकि शिवसेना अपने साझीदार को केवल 60 सीटें देने को तैयार है। राउत ने कहा, हम (शिवसेना) मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का बहुत सम्मान करते हैं और शिवसेना द्वारा की गई यह पेशकश सम्मानपूर्वक की गई है। बीएमसी चुनावों में छोटी पार्टियों को अधिक सीटें देने के पीछे एक वैध एवं ठोस कारण होना चाहिए। वर्ष 2010 में हुए बीएमसी चुनावों में शिवसेना ने 75 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा 31 सीटों पर विजयी रही थी।