Breaking News

मुख्तार अब्बास नकवी की मीटिंग के दौरान गिरी छत, अफरा-तफरी

रामपुर,  केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गुरुवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब उत्तर प्रदेश के रामपुर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनकी सीट के ठीक पीछे हॉल की सीलिंग टाइल गिर गयी।

श्री नकवी रामपुर में 16 अक्टूबर से आयोजित होने वाली हुनर हाट के संबंध में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान सीलिंग की एक टाइल उनकी सीट के पीछे खड़े सुरक्षा कर्मियों पर गिर गयी जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी।

उन्होंने इससे पहले हुनर हाट के आयोजन स्थल पर तैयारियाें का जायजा लिया। इसके बाद जैसे ही उन्होंने जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों से वार्ता शुरू की वैसे ही सीलिंग टाइल्स उनके सर पर गिरने से रह गयी सीलिंग टायल ठीक उनके पीछे सुरक्षा कर्मियों पर गिरी।
इस हादसे से विचलित हुए बिना श्री नकवी ने उसी जगह पर प्रेस कॉफ्रेंस संपन्न की।