लखनऊ, आजमीने हज की बुधवार से सऊदी अरब की रवानगी शुरू हो गई। हज की पहली फ्लाइट को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वक्फ मंत्री आजम खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन हज के लिए दो फ्लाइट सऊदी अरब भेजी गई। इसमें 600 यात्री हज के लिए रवाना हुए। अमौसी एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट 298 हज यात्रियों को लेकर मदीना रवाना हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हज यात्रियों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने लिए दुआ मांगने के साथ समाज की बेहतरी और मुल्क की तरक्की् के लिए भी दुआ करें। उन्होंने कहा कि वह पांच बार हज यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके हैं और छठीं बार भी वही झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने भाजपा और कांग्रेस को नाकाम सरकार बताया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नाकाम बादशाह करार दिया। कार्यक्रम में कई धर्मगुरु भी मौजूद रहे।