नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) जम्मू-कश्मीर पर सरकार के इस कदम का समर्थन करती है।
आप के संयोजक श्री केजरीवाल ने सोमवार को टि्वटर पर कहा, “ हम जम्मू-कश्मीर पर सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हैं। हमें उम्मीद है कि इस कदम से राज्य में शांति बहाल होगी और विकास की गति तेज होगी।”
इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी जम्मू-कश्मीर पर इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है।
सुश्री मालीवाल ने ट्वीट किया, “अनुच्छेद 370 खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह से भारत में जोड़ने के केंद्र के फैसले का दिल से स्वागत है। बहत्तर वर्ष की लगती को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई। भारत की एकता और अखंडता को हर कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए।”