Breaking News

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात

नयी दिल्ली , दिल्ली में कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन होती जा रही भयावह स्थिति के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर स्वयं इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने लिखा अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है।