Breaking News

मुख्यमंत्री ने सहायता राशि की 30 लाख रुपए और पुलिस प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

vbk-15rs-Akhilesh__1209982fउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर गौतमबुद्धनगर जनपद के अंतर्गत दादरी स्थित बिसाहडा गांव की घटना में मारे गए अखलाक के परिजनों ने भेंट की। परिजनों में स्व0 अखलाक की मां, भाई, बेटी और दामाद सम्मिलित थे। मुख्यमंत्री ने पीडि़त परिवार को ढांढ़स बंधाया और उन्हें हर प्रकार की सहायता एवं सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने मृतक के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर 30 लाख रुपए करने की भी घोषणा की। उन्होंने स्व0 अखलाक के तीन भाइयों, जो अत्यन्त गरीब हैं, के लिए भी 05-05 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में स्व0 अखलाक के घायल पुत्र का इलाज सरकारी खर्चे पर करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उसके बेहतर इलाज के लिए अगर किसी अन्य अस्पताल में उसे भर्ती कराने की आवश्यकता हुई तो यह कदम भी उठाया जाएगा। मुलाकात के दौरान परिजनों ने बताया कि इस घटना से पूर्व गांव में ऐसी परिस्थिति नहीं थी और सभी लोग मिलजुल कर रह रहे थे। मुख्यमंत्री ने उनका दर्द साझा करते हुए उन्हें हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। श्री यादव ने इस घटना की भत्र्सना करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ न्यायोचित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और ऐसी घटनाओं में लिप्त तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।