नयी दिल्ली, पूरे देश मे चुनाव की बहार है। प्रधानमंत्री के बाद अब मुख्यमंत्री भी चुनाव मैदान मे कूद पड़ें हैं। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।
कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मुकुल वासनिक में गुरुवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ के नाम को मंजूरी दी है। इस सीट से पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के ही दीपक सक्सेना ने जीता था।
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद कमलनाथ ने पिछले वर्ष दिसम्बर में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है और उसी दिन इस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी होंगे।