Breaking News

मुख्यमंत्री योगी और शिवपाल यादव के बीच चले व्यंग बाण

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव के बीच व्यंग बाण चले।

सदन की कार्यवाही के दौरान जब नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने नेता सदन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महिला सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर जवाब मांगा जिस पर योगी ने सबसे पहले उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की बधाई दी और इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर व्यंग्य बाण चला दिए।

मुख्यमंत्री  योगी ने कहा “ आपके चयन के लिए बधाई देता हूं। ये अलग विषय है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया। चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे मार खाता है। उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है।”

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी महासचिव और चाचा शिवपाल यादव की जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष के लिए चयनित किया।

मुख्यमंत्री योगी के इस व्यंग पर सत्ता पक्ष ने जम कर ठहाके लगाये लेकिन शिवपाल ने पलटवार करते हुये कहा “ अभी कह दे रहा हूं की 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी।” उन्होने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम लिये बगैर कहा “ मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे।”

उन्होने कहा “ माता प्रसाद जी बहुत सीनियर हैं। हम लोग समाजवादी लोग हैं। अभी लोकसभा में आपको समाजवादी पार्टी ने गच्चा दिया है।”