Breaking News

मुसहर बस्ती में चेचक का प्रकोप, चार की मौत, कई बीमार

जौनपुर,  उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जंघई के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भटहर के दीनापुर मुसहर बस्ती मे पिछले दो दिनों में चार बच्चो की चेचक से मौत हो गयी है जबकि 12 से ज्यादा बच्चे बीमार है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि मछलीशहर तहसील क्षेत्र के भटहर दीनापुर मुसहर बस्ती निवासी अर्जुन बनवासी की बेटी परी (4) और सोहानी (6) व बिशाल बनवासी का पुत्र रोहन (6) और शालू (4) की मौत चेचक से हो गयी जबकि रचना,सपना,सालू , पप्पी, नन्दनी समेत 12 से अधिक बच्चे बीमार हैं। मुसहर बस्ती के कई लोग डर वश घर छोडकर अलग अलग स्थान पर चले गये।

लोगो ने इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दी तो चिकित्सक डा बीएल यादव ने मौके पर पहुंच कर इलाज शुरू कर दिया। दो बीमार बच्चे पप्पी और महक को इलाज के लिए मछलीशहर भेजा गया। डा यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चो की मौते निमोनिया होने से लग रहा है। दो बीमार बच्चो को इलाज के लिए एम्बुलेंस से मछलीशहर भेजा गया है, बाकी बच्चो को दवा वितरण व विटामिन की दवा पिलाई गयी है। दवा के छिडकाव का निर्देश दिया गया है।