मुख्यमंत्री योगी ने की सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान की शुरुआत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलने वाले सरदार@150यूनिटी मार्च अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान को जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार और संगठन मिलकर पूरी ताकत से इस अभियान को चलाने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। वह महान स्वतन्त्र सेनानी होने के साथ ही अखंड भारत के शिल्पकार भी हैं। पूरा देश हमेशा उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है। उन्होंने कई रियासतों को अखंड भारत में मिलाने का काम किया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ रियासतें ऐसे भी थीं जो मनमानी करना चाहती थी लेकिन लौह पुरुष के सामने उनकी एक नहीं चली। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 से ही देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । मोदी की अगुवैत में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी का निर्माण किया गया है। सबसे बड़ी प्रतिमा गुजरात में स्थापित हो चुकी है। यह स्थल आज पूरे देश में पर्यटन का बड़ा केन्द्र बना हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। नौजवानों के के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरदार@150यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया है।
योगी ने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इसके तहत 10 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें प्रदेश के कलाकरों को भी शामिल किया जाएगा। पदयात्रा के माध्यम से वह 150 किलोमीटर की यात्रा में सहभागी बनेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के स्तर पर जो हर लोकसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय यात्रा निकाली जाएगी और इस दौरान पटेल के जीवन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। युवाओं के लिए नशामुक्त भारत अभियान शुरू किया जाएगा । सरकार और संगठन मिलकर पूरे प्रदेश में स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले के माध्यम से सरकार लोकल फॉर वोकल अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा । स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। इसको लेकर विधानसभा स्तर और लोकसभा स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इसमें विधायक और सांसद भी शामिल होंगे। प्रदेश के अंदर यह कार्यक्रम तेजी से चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल को कृतज्ञता ज्ञापित कर उनको याद करने का काम किया जाएगा। इसकी परिणति 2047 में विकसित भारत की आधारशिला को और मजबूत करने का काम किया जाएगा। हर जिले से पांच युवक गुजरात के केवड़िया तक की यात्रा से जुड़ने का काम करेंगे।