मुख्यमंत्री योगी ने शाहजहांपुर में दिवंगत विधायक के परिजनों को दी सांत्वना

शाहजहांपुर,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रहे मानवेंद्र सिंह के परिजनो से मुलाकात कर उन्हे ढांढस बंधाया और दिवंगत नेता के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

मानवेंद्र सिंह का पांच जनवरी को बीमारी के चलते दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया था।

मुख्यमंत्री बुधवार को दिवंगत भाजपा नेता के पैतृक आवास ढकिया परवेजपुर पहुंचे और उनकी फोटो पर फूल माला चढ़ाकर कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिवंगत भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रदान की।

Related Articles

Back to top button