मुख्यमंत्री योगी ने सफाईकर्मियों पर की पुष्पवर्षा, अपने हाथों से परोसा भोजन

वाराणसी,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर यहां लगभग 500 सफाई कर्मी “स्वच्छता मित्रों” सेफ्टी किट और अंगवस्त्रम वितरित कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों पर पुष्पवर्षा की और अपने हाथों से उन्हें भोजन भी परोसा।

सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ऐसी व्यवस्था किया जा रहा हैं कि 16 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह सीधे स्वच्छता कर्मियों के बैंक में जायेगा। कोई भी किसी तरह सफाई कमियों का शोषण अब नहीं कर सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबके स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सफाई कर्मियों की चिंता उनकी सरकार कर रही हैं। सभी स्वच्छता कर्मियों को पांच लाख रूपये निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा। इससे स्वच्छता कर्मियों के परिवार का हर वर्ष पांच लाख रूपये के निःशुल्क इलाज की गारंटी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल शरद पूर्णिमा है और भगवान् वाल्मीकि की जयंती हैं। 17 सितंबर आधुनिक भारत के शिल्पी, देश के प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी, 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय तथा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस रहा और इस दौरान पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा आयोजित 75 दिवसीय कार्यक्रम को उन्होंने अद्भुत बताया।

उन्होंने 12 करोड़ घरों में शौचालय की व्यवस्था यानि 60 करोड़ लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान किया गया है। आज दुनिया भारत के लिए अच्छा सोचते हैं। स्वच्छता से बीमारियां दूर होती हैं। वार्ड भ्रमण के दौरान 33000 लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं को जानना और उसका समाधान सुनिश्चित कराना, अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी अनुकरणीय है।

Related Articles

Back to top button