मुख्यमंत्री योगी भदोही में करेंगे अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन

भदोही, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालीन नगरी भदोही में 11 से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का उदघाटन करेंगे। मेले में 67 देशों के 442 आयातक भाग लेंगे।
कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (सीईपीसी) के अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल ने बताया कि 11 अक्टूबर से आयोजित होने वाले चार दिवसीय कालीन मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा। मेले में 150 स्टाल लगाकर आकर्षक कालीनों के सैंपल विदेशी बायरों के सामने परोसने की तैयारी है। अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले में 67 देशों के 442 आयातकों ने शिरकत करने की सहमति प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया कि अमेरिकी टैरिफ का कालीन निर्यात पर व्यापक असर पड़ा है। टैरिफ के कारण ही स्टाल का रेट कम होने के बावजूद मेले में पिछले वर्षों की अपेक्षा कम निर्यातकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। हालांकि इस वर्ष सर्वाधिक 44 बॉयर अमेरिका से आएंगे। रूस, जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चिली, ईरान, फ्रांस, नाइजीरिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, यूएई, कनाडा, और तुर्किए समेत कई अन्य देशों के भी बॉयर मेले में भाग लेंगे।





