Breaking News

मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली,33 हजार से अधिक लंबित मामले

मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली रहने का मुद्दा आज राज्यसभा में उठा और तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने सवाल किया कि इस पद पर नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है। तृणमूल सदस्य मो. नदीमुल हक ने मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली रहने का मुद्दा आज शून्यकाल में उठाया और कहा कि इस वजह से लंबित मामलों की संख्या लगागार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सूचना आयोग में लंबित मामलों की संख्या बढ़कर 33 हजार से भी अधिक हो गयी है। हक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय सूचना आयोग के 10 साल पूरा होने पर कहा था कि सूचना का अधिकार आवेदनों का जवाब पारदर्शी, समयबद्ध और बिना किसी बाधा के दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लेकिन मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली रहने से आरटीआई आवेदनों का जवाब देने में बाधा आ रही है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार इस पद पर नियुक्ति क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने इस पद पर नियुक्ति की मांग करते हुए कहा कि भविष्य में भी यह ख्याल रखा जाना चाहिए कि पद खाली होने के पहले ही नियुक्ति कर दी जाए।