श्रीनगर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रात भर हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बीते कल एक आतंकवादी मारा गया है और रात भर चले इस ऑपरेशन में दो की मौत हुई है।
कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा, “मारे गए तीनों आतंकवादी स्थानीय हैं, जो आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हुए थे।”
उन्होंने कहा, ‘मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान जुनैद शीरगोजरी के रूप में हुई है, जो 13 मई को पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या में शामिल था।’
आईजीपी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘मारे गए दो अन्य आतंकवादियों की पहचान पुलवामा जिले के फाजिल नजीर भट और इरफान आह मलिक के रूप में हुई है।’
उल्लेखनीय है कि शनिवार को पुलवामा जिले के द्रबगाम इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘जैसे ही संयुक्त बलों की टीम तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादी ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिस पर जवाबी कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ हो गई।’
पुलिस ने कहा, ‘मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।’