मुफ्त ‘बिजली’ के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल का एक और ऐलान….

नयी दिल्ली, अगले वर्ष के शुरू में होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मतदाताओं को रिझाने के क्रम में मंगलवार को एक और बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी के पेयजल उपभोक्ताओं के बकाया बिल माफ करने का एलान किया।

श्री केजरीवाल ने हाल ही में 200 यूनिट तक मासिक खपत तक वाले बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त विद्युत देने की घोषणा की है। इसके अलावा महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी)और मेट्रो रेल सेवा में मुफ्त यात्रा का भी वह एलान कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में पानी के बिलों को माफ करने का एलान करते हुए कहा कि पानी के बिल से बकाया राशि हटा दी गयी है और ऐसे उपभोक्ता जिनके घर में मीटर चालू हैं, उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा।

बकाया राशि माफ करने का कारण बताते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि बकाया धनराशि बहुत अधिक हो गयी थी। पानी उपभोक्ताओं की बिल प्रणाली को लेकर भी शिकायत थी। नयी प्रणाली में पांच-सात साल पुराने बिल भी लगे नजर आए और यह गलती सरकार और जनता दोनों की हो सकती है।

Related Articles

Back to top button