Breaking News

मुबंई इंडियन में गेंदबाजी कोच की भूमिका मे नजर आयेंगे लसिथ मलिंगा

मुंबई, श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आयेंगे। मलिंगा आईपीएल में लंबे समय तक मुबंई इंडियन की टीम के सदस्य की भूमिका निभा चुके है।

फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को उनके नये पद की आधिकारिक घोषणा की। मलिंगा को न्यूजीलैंड के शेन बांड के स्थान पर तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है। मुबंई इंडियन के मुख्य कोच मार्क बाउचर है जबकि बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी कैरिबियन धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के पास है।

मलिंगाा मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क और एसए20 में एमआई केपटाउन टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं। वह राजस्थान रॉयल्स को भी अपनी सेवायें दे चुके हैं। मलिंगा ने अपनी नयी जिम्मेदारी के प्रति खुशी का इजहार करते हुये कहा “ मैं मार्क (बाउचर), पॉली (पोलार्ड) , रोहित (शर्मा) और बाकी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं विशेष रूप से गेंदबाजी इकाई के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं। मुंबई इंडियन्स में उत्कृष्टता हासिल करने की क्षमता है।”