मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव से रिश्तों को लेकर, खोला राज…
June 4, 2017
मैनपुरी, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच मतभेद की खबरें सामने आती रही हैं. मुलायम सिंह को हटाकर खुद अखिलेश यादव पार्टी अध्यक्ष बन गए थे और अपने चाचा को भी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था. जिसे लेकर उनके बीच रिश्तों मे तल्खी आयी थी। लेकिन मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव से रिश्तों को लेकर नया राज उजागर किया है।
मैनपुरी में एक प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए पहुंचे मुलायम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होनेअखिलेश यादव से रिश्तों पर बोलते हुये कहा कि मुझे अपने बेटे अखिलेश से कोई नाराजगी नहीं है ।वह रोज सुबह 8 बजे मेरे पास आते हैं। बातचीत करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। पिता-पुत्र में कोई नाराजगी नहीं होती है। इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
लेकिन कांग्रेस पर मुलायम सिंह का रुख अब भी नहीं बदला है। कांग्रेस पर उन्होनेने कहाकि कांग्रेस से हमारा कभी तालमेल नहीं रहा। कांग्रेस ने हमारा बहुत नुकसान किया है। अखिलेश ने कांग्रेस से गठबंधन किया तो नतीजा देख लिया। हमारी पार्टी 47 सीटों पर ही सिमट गई।