लखनऊ, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। यह घोषणा मुलायम सिंह यादव ने अपने आवास पर बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस मे की। साथ ही मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल के 1 जनवरी को बुलाए गए सम्मेलन पर रोक लगा दी है।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि रामगोपाल ने 1 जनवरी को सम्मेलन बुलाकर अनुशासनहीनता की है। उन्होंने पार्टी को चोट पहुंचाने का काम किया है। ऐसे में रामगोपाल को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला जाता है। उन्होने कहा कि रामगोपाल गुटबाजी कर रहे हैं। मेरी नेताओं विधायकों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि इसमें शामिल न हों। अखिलेश के अधिवेशन में न जाएं। यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुलायम ने कहा है कि रामगोपाल ने अखिलेश का भविष्य बर्बाद किया है । उन्होंने कहा है कि सीएम अखिलेश उनकी भी नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास पार्टी को बचाने के लिये इसके सिवा और कोई साधन नहीं बचा है। इसलिए अखिलेश यादव और रामगोपाल को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है। मुलायम ने अखिलेश पर कमेंट करते हुए कहा- आज तक भारत के इतिहास में किसी ने अपने बेटे को सत्ता सौंपी है। मैंने सीएम बना दिया। मेरी सेहत खराब थी क्या?