Breaking News

मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी भारतीय खेल जगत में लंबी छलांग: डाॅ सीके खन्ना

नयी दिल्ली, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास ना केवल विश्व के महानतम हाॅकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को देश की सच्ची श्रद्धांजलि है बल्कि यह खेलों के विकास में सरकार का एक दूरगामी कदम है।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष डाॅ सी के खन्ना ने शिलान्यास के बाद यह बात अपने एक वक्तव्य में कही। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक व सुविधाओं से युक्त यह स्टेडियम एक समय में देश की एक हजार से अधिक पुरूष व महिला खेल प्रतिभाओं को तराशेगा और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के परचम को लहराने में मदद करेगा। डाॅ खन्ना ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री का नव वर्ष में देश को बेहतरीन तोहफा है। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस यूनिवर्सिटी के पूरा होने के कुछ समय के पश्चात ही हमें अपेक्षित परिणाम दिखाई देने लगेंगे।