मेडागास्कर के राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास के मामले में 21 लोग हिरासत में

मॉस्को,  मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना की हत्या के प्रयास के मामले में सेना और कानून नियामक के सदस्यों समेत 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मेडागास्कर के अटॉर्नी जनरल बर्टिन रज़ाफियारिवुनी ने संवाददाताओं से कहा कि मामले की जांच के तहत यह कार्रवाई की गयी है। इससे पहले दो फ्रांसीसी नागरिकों तथा कई विदेशियें समेत स्थानीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी को एक दस्तावेज मिला है जिसमें राष्ट्रपति सहित पांच अन्य राजनीतिक हस्तियों को हटाये जाने के संबंध में रणनीतिक योजना का विवरण दिया गया है।

Related Articles

Back to top button