मेरा इस्तीफा बीसीसीआई, आसीसी के मुद्दे से जुड़ा नहीं- मनोहर

ICCनई दिल्ली,  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा देकर सबको हैरान करने वाले शशांक मनोहर का कहना है कि उनके इस फैसले का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  और आईसीसी के मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है। मनोहर ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने इस्तीफे के फैसले के बारे में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित बीसीसीआई की प्रशासक समिति  को पहले ही संकेत दे दिए थे।

मनोहर ने कहा, मेरे इस इस्तीफे का आईसीसी के कामकाज और अन्य मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। मनोहर ने हालांकि, अपने इस्तीफे के बारे में विस्तार से चर्चा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, मेरे इस इस्तीफे के पीछे निजी कारण हैं और इसका साफ मतलब है कि सच में निजी कारण है। मैं झूठ नहीं बोलता।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह अपने फैसले के बारे में दोबारा विचार नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि मनोहर पिछले साल सर्वसम्मति से आईसीसी के चेयरमैन पद पर नियुक्त हुए थे। उन्होंने आठ माह बाद ही अपना इस्तीफा दे दिया। इस पद पर उनका दो साल का कार्यकाल मई, 2018 में समाप्त होना था।

Related Articles

Back to top button