मेरे निजी जीवन की जानकारियां देगा मेरा एप- उर्वशी रौतेला

मुंबई, मॉडल व अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने नाम से एक एप लांच किया। उन्होंने कहा कि यह एप उनके निजी जीवन की जानकारियां उपलब्ध कराएगा। साल 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उर्वशी ने एप के लिए अमेरिका स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी एस्केपएक्स के के साथ साझेदारी की है।
उर्वशी ने अपने बयान में कहा, मैं अपने एप को लेकर बेहद उत्साहित हूं और यह एप डिजिटल दुनिया में मेरे प्रशंसकों को मुझसे संबंधित निजी जानकारियां उपलब्ध कराएगा। मैं हमेशा से अपने प्रशंसकों को कुछ खास और थोड़ा ज्यादा देना चाहती थी, लेकिन दुर्भाग्य से मैं इससे पहले व्यस्त रही, इसलिए मैंने आखिरकार यह एप लांच करने का फैसला किया।
अभिनेत्री ने बताया कि वह खुद एप यूजरों के संदेश का जवाब देंगी और यह एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। उर्वशी के मुताबिक, मैं व्यायाम करने से लेकर अपने मनपसंद भोजन तक अपने निजी जीवन से जुड़ी बातों की झलक दिखाऊंगी, इसलिए मैं बेहद उत्साहित हूं। उर्वशी भाग जॉनी, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और सनम रे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।