Breaking News

मैंगो फूड फेस्टिवल, ‘नवाबों के शहर’ में मिलेगा ‘आम का कबाब’

 

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में आम उत्पादकों और व्यावसायियों को प्रोत्साहन देने के लिए सात से नौ जुलाई तक पर्यटन भवन में मैंगो फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस मैंगो फूड फेस्टिवल में आम से बने अलग-अलग व्यंजन परोसे जाएंगे। प्रदेश में वृहद स्तर पर विभिन्न प्रजातियों के आम की पैदावार होती है। जनपद लखनऊ के मलिहाबाद के आम की विभिन्न प्रजातियों, विशेष रूप से मलिहाबादी दशहरी, चौसा, सफेदा आदि आम देश-विदेश में विख्यात है, जिनका बड़े पैमाने पर निर्यात भी किया जाता है।

आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखे लिस्ट

उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी ,बीजेपी की तरफ से ये नाम रेस में सबसे आगे

 प्रदेश में आम उत्पादकों व व्यावसायियों को प्रोत्साहन देने के लिए सात से नौ जुलाई तक पर्यटन भवन में मैंगो फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के प्रमुख सचिव, पर्यटन अवनीश अवस्थी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल की शुरूआत पर्यटन मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी दिनांक सात जुलाई को सायं छह बजे करेंगी। तीन दिवसीय इस आयोजन में मुख्य अतिथि जोशी द्वारा शुभारम्भ के अवसर पर आम के पौधे का रोपण, शाकाहारी एवं मांसाहारी मैंगो फूड फेस्टिवल, मैंगो ईटिंग प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता, मैंगों पर शायरी, बच्चों द्वारा मैंगों स्टोरी टेलिंग तथा किस्सा गोई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

धोनी का सामने आया ये चौकाने वाला वीडियो,देख कर रह जायेगें हैरान

फिर मिल सकता है पुराने नोट बदलने का मौका,जानिए कब…

 उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल का आयोजन प्रतिदिन सायं चार बजे से रात्रि दस बजे तक किया जायेगा। इस तीन दिवसीय आयोजन में आम मलाई टिक्का, आम र्बा, आम की कलेजी, आम मुर्ग कोरमा, आम मुर्ग, बिरयानी, मुर्ग आम, डोरा कबाब, आम का हलवा, आम की चाट, आम का पना, नाचोज, आम साल्सा, वेजीटेबल आम बिरयानी, आम कढ़ाई पनीर इत्यादि शाकाहारी व मांसाहारी व्यंजनों का मजा लिया जा सकता है।

यूपी बोर्ड के टॉपरों को मिलेगी स्कॉलरशिप, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सोशल मीडिया-क्या दलित उत्पीड़न के दाग अच्छे हैं, इसलिये योगी ने नही लिया साबुन ?