मैंने वही किया, जो कटप्पा कर चुका है- वरूण धवन

मुंबई, अभिनेता वरुण धवन ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता प्रभास की प्रशंसा करते हुए उन्हें अच्छा और जमीन से जुड़ा शख्स बताया है। वरुण ने  बाहुबली 2: द कन्क्लूजन अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वरुण को कटप्पा की तरह बाहुबली को मारे जाने वाले पोज में देखा जा सकता है।

यह फिल्म एस.एस राजामौली द्वारा निर्देशित थी। वरुण ने कहा, बाहुबली। मैंने वही किया, जो कटप्पा कर चुका है। प्रभास अच्छे और जमीन से जुड़े शख्स हैं, उनमें अत्यधिक ताकत है, लेकिन अब मुझे उनकी तलवार मिल गई है। ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम, जर्मन, फ्रेंच, जापानी और अंग्रेजी भाषाओं में बनी है।

इसमें अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती और सत्यराज जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। वरुण फिलहाल आगामी फिल्म जुड़वा 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह उनके पिता और दिग्गज फिल्मकार डेविड धवन द्वारा निर्देशित है। यह सलमान खान अभिनीत वर्ष 1997 की फिल्म जुड़वा का रीमेक है।

Related Articles

Back to top button