नई दिल्ली, टेलीविजन धारवाहिक गुलाम में वीर के रूप में क्रूर और जिद्दी व्यक्ति के तौर पर नजर आ रहे अभिनेता विकास मानक्ताला ने बताया कि निजी जीवन में वह अपने इस किरदार से पूरी तरह अलग हैं। विकास ने कहा, इस शो ने सभी आयू समूहों को लक्षित किया है। यह एक अलग तरह का शो है और यह महिलाओं की समानता और गुलामी जैसे वास्तिवक विषयों पर आधारित है।
हमारे देश के अंदरूनी हिस्सों में ये सब हो रहा है। छोटे शहरों में कई सामूहिक दुष्कर्म होते हैं, जो लोगों की नजर में नहीं आते। उन्होंने कहा, हम लोगों को सही गलत में फैसला करने के बारे में दिखाना चाहते हैं। हालांकि, मैं इसमें नकारात्मक भूमिका में हूं लेकिन मैं महिलाओं का समर्थन करता हूं।
मेरे परिवार में चार डॉक्टर हैं, एक फैशन डिजाइनर और एक इंटीरियर डिजाइनर और सभी बहने हैं। गुलाम का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होता है। इसमें ब्रह्पुर नाम के एक काल्पनिक शहर के बारे में दिखाया गया है। इसमें परम सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं।