जयपुर, पत्रकार और मशहूर टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी ने कहा है कि कभी कभी आपको तेज आवाज में बोलना पड़ता है, क्योंकि इस देश में जब तक आप तेजी से नहीं बोलोगे तो कोई आपको सुनेगा नहीं। लोग आपकी आवाज को दबाने की कोशिश करेंगे।
टीवी पत्रकार गोस्वामी ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में अपने अनुभवों को लोगों के साथ साझा करते हुए कहा कि उन्हें कभी सीधे प्रश्नों का उत्तर आसानी से नहीं मिला। राजनेताओं से कई बार कठिन प्रश्न पूछने के लिये गुस्सा करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कालेज में दाखिला लिया तब राजीव गोस्वामी ने मंडल आयोग के विरोध में खुद को आग लगा ली, लोग अपने जाति और धर्म के बारे में जानते हैं। मेरे कई दोस्त पढ़ाई के बाद चले गये, लेकिन मैंने पत्रकारिता को चुना क्योंकि मैं सवालों के साथ परिवर्तन लाना चाहता था।