Breaking News

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दी ये बड़ी सुविधा

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ी सुविधा दी है। केंद्र सरकार के 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारी मेडिकल सर्टिफिकेट दिये बगैर छुट्टी पर जा सकते हैं। इससे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अस्पतालों पर अनावश्यक बोझ पड़ने को टाला जा सकेगा। कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आदेश में यह कहा।

विदेश में फंसे छात्र के पिता ने सरकार को दी चुनौती, हुई ये कार्यवाही

आदेश में केंद्र सरकार के विभागों को भी निर्देश दिया है कि वे ऐसे कर्मचारियों की छुट्टी मंजूर करें, जो एहतियातन स्व- पृथक रहना चाहते हैं।

दिल्ली हिंसा का आरोपी ताहिर हुसैन , पुलिस हिरासत में भेजा गया

आदेश में कहा गया है, ‘‘यह फैसला किया गया है कि 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों जो मधुमेह, सांस लेने में समस्या और किडनी की बीमारियों तथा अन्य घातक रोगों से ग्रसित हैं, उन्हें बगैर मेडिकल सर्टिफिकेट के चार अप्रैल तक छुट्टी पर जाने की इजाजत दी जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़े। ’’

ब्राडबैंड स्पीड के मामले में यह इंटरनेट कंपनी रही नंबर वन